img

2023 एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अलूर में जी तोड़ मेहनत कर रही है। जहां छह दिन के ट्रेनिंग कैम्प के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के सभी क्रिकेटरों का फिटनेस टेस्ट यानि कि यो यो टेस्ट हुआ जिसे सभी प्लेयर्स ने पास कर लिया। तो वहीं सूत्रों के हावाले से पता चला है कि टीम इंडिया की बैटिंग लाइन एशिया कप में कैसी होगी ये तय हो चुका है। आईये जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटरों ने एनसीए में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में सेंटर-विकेट अभ्यान किया है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को जोड़ियों में भेजा गया। पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को तो फिर किंग कोहली और श्रेयस अय्यर को बैटिंग के लिए भेजा गया।

इससे साफ हो गया है कि एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर क्‍या रहने वाला है। यानी रोहित और शुभमन सलामी बल्‍लेबाज के रूप में उतरेंगे और कोहली नंबर 3 और अय्यर नंबर चार पर खेलेंगे। उसके बादे बैटिंग करने आएंगे लोकेश राहुल या ईशान किशन, फिर आएंगे पांड्या, फिर जडेजा या ठाकुर। 

--Advertisement--