img

एस्पिरेंट्स ओटीटी पर बहुत फेमस शो रहा है। इसकी पूरी स्टोरी यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की तैयारियों और इसमें लगे कई छात्रों की जिंदगी के आस पास घूमती है। हालाँकि, इसे सिर्फ एक स्टोरी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यूपीएससी की तैयारी करने वाला लगभग हर छात्र इसमें अपनी एक स्टोरी ढूंढ सकता है। अब तैयारी की बात सामने आई है तो एक भारतीय वन सेवा यानी आईएफएस अफसर ने पांच टिप्स दिए हैं।

जानें अफसर ने क्या टिप्स दिए

  • सवेरे सवेरे 3 बजकर 30 मिनट पर उठ जाओ। फिर पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दें और इसमें 4 घंटों का वक्त दें।
  • ऑफिस में दिनभर मेहनत के बाद जब शाम को घर लौटेंगे, तो आधे घंटे का वक्त यूपीएससी की तैयारी की बुकों के लिए निकालें और जुट जाएं।
  • सफर के दौरान या ऑफिस जाते वक्त रास्ते में जब भी टाइम मिले, तो स्टडी वीडियोज पर खर्च करें। इससे सफर में कभी लगने वाले ज्यादा समय का सही इस्तेमाल भी हो पाएगा।
  • अपने फोन पर स्टडी मटेरियल को हमेशा रखें। ऑफिस में काम के दौरान मिलने वाले थोड़े वक्त या ब्रेक में इनकी हेल्प से पढ़ाई जारी रखें।
  • अब यह तो हो गई काम के साथ बीते सप्ताह के 5-6 दिनों की बात। अफसर ने बताया कि वीकेंड्स पर दस घंटे पढ़ाई को दें।

--Advertisement--