img

पटना। बिहार के सियासी गलियारे में आज हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने बिहार से लेकर झारखंड तक बुधवार सुबह ही ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हुए जमीन घोटाले में पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के घर पर रेड की है। (Floor Test)

सुनील सिंह को लालू प्रसाद यादव का बेहद करीबी नेता माना जाता है। यह एक्शन ऐसे समय में हुआ है, जब विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार फ्लोर टेस्ट  (Floor Test) साबित करने की तैयारी कर रही है ।सीबीआई ने आरजेडी के सांसद अशफाक करीब के घर पर भी छापा डाला है। ये भी कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी ने राजद सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी छापेमारी की है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।(Floor Test)

इधर बिहार के अलावा झारखंड के खनन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सक्रिय है। ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि और विधायक पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची समेत उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। अवैध खनन और उगाही के मामले में ईडी के एक्शन में आने से झारखंड में भी सियासी पारा गरमा गया है।(Floor Test)

ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। प्रेम प्रकाश के नेताओं से अच्छे संपर्क बताए जाते हैं। फिलहाल झामुमो की तरफ से अभी इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन बिहार में आरजेडी ने छापेमारी को भाजपा की शरारत बताया है। आरजेडी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की पार्टनर के तौर पर काम कर रही हैं।

भाजपा ही लिखती है स्क्रिप्ट

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा इसे ईडी, आईटी या सीबीआई का छापा कहना गलत है। यह भाजपा की ही रे़ड है। ये सभी एजेंसियां भाजपा के ही इशारे पर काम करती हैं। इनके दफ्तर भाजपा की स्क्रिप्ट पर ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होना है और यह क्या हो रहा है? यह तो होना ही था।

उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात की नाराजगी है कि कैसे नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़कर जनता के हित में गठबंधन में बदल लिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जनता के हित के लिए किया गया है।(Floor Test)

MBA Chaiwala और Graduate Chaiwali के बाद अब आगया B.tech wala panipuri ,रोज की कमाई 15 हजार रुपये

Weight Loss: इन 5 मीठी चीजों को खाने से नहीं बढ़ता वजन, जितना जी चाहे खाओ

--Advertisement--