ट्रंप के एक और फैसले को बाइडन ने पलटा, चीन के इन एपों से हटाया प्रतिबंध

img

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के एक और फैसले को पलटते हुए टिकटॉक और वीचैट जैसे चीनी ऐप पर प्रतिबंध से छूट दे दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

tiktok-wechat

बाइडन प्रशासन टिकटॉक या वीचैट पर प्रतिबंधित लगाने की बजाय विदेशी कंपनियों के नियंत्रण वाले इंटरनेट ऐप से होने वाले खतरों का विश्लेषण करेगी और उसका खाका तैयार करेगी। इसके तहत उन सॉफ्टवेयर ऐप की पहचान की जाएगी, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अवाम के सामने गंभीर खतरा पैदा करते हैं।

डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बनाने को भी कहा गया

इनमें विदेशी हितों को बढ़ावा देने वाले संगठनों से जुड़े ऐप के अलावा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सॉफ्टवेयर शामिल हैं। बाइडन की ओर से जारी नए कार्यकारी आदेश में वित्त विभाग सहित अन्य संघीय एजेंसियों से संवेदनशील निजी डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बनाने को भी कहा गया है, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।

Related News