इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के शौजाबाद में एक बड़ा हादसा (Big Accident) हो गया। यहां सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत ही गई जबकि 4 जख्मी हो गए हैं।
घायलों की हालत बेहद गंभीर
घटना की जानकारी मिलते हैं सेना की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को रावलपिंडी के संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में एडमिट कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा और और बढ़ सकता है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सेना के जवान एक ट्रक में सवार होकर जा रहे थे तभी वह वहां 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा। ये घटना मांग बजरी से 12 किलोमीटर पहले हुई। (Big Accident)
उधर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवान ने लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड गाइड को गोली मारने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। ये ट्रेंड गाइड पाकिस्तान सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम कर चुका है। भारतीय सेना के अफसरों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव का रहने वाला 32 वर्षीय तबरीक हुसैन उस वक्त अरेस्ट किया गया वह नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा था। (Big Accident)
अधिकारियों ने बताया के छह सालों में इसे दूसरी बार पकड़ा गया है। पिछली बार वह और उसका भाई 26 महीने तक जेल में रहे थे। उसके बाद उन्हें अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था। इस बार उसकी योजना भारत में फिदायीन हमले की थी। अधिकारी ने बताया कि जब सेना ने उसे अवस्था में गिरफ्तार किया तो वह जोर से चिल्लाया, ‘ मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया। भाईजान मुझे यहां से निकालो।’ (Big Accident)
Amazon : अमेजॉन वेबसाइट पर बैन ड्रग की हो रही सप्लाई, साढ़े 12 लाख केमिस्ट करेंगे हड़ताल
Weather Report: एमपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
--Advertisement--