img

ईडी दल ने आज एक्शन लेते हुए सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड और वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा के एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर प्रॉपर्टी सीज की। आरोपित शेर सिंह मीणा ने पेपर बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई की थी।

जांच एजेंसियों की रडार पर आने के बाद दर्ज एफआईआर से जानकारी लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मास्टरमाइंड की संपत्ति को लेकर जांच तफ्तीश करते हुए संपत्ति को सीज किया।

खबर के मकुताबिक, जांच एजेंसी की टीमें शेर सिंह मीणा के अजमेर, उदयपुर, झालावाड़, बगरू स्थित प्रॉपर्टी पर पहुंची। जहां पर प्रॉपर्टी को सीज करने, प्रॉपर्टी पर ईडी के बोर्ड और नोटिस लगाने समेत निगम और जेडीए में शेर सिंह मीणा की दर्ज संपत्ति पर ईडी नोटिस होने की सूचना देने का कार्य किया गया।

आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में चंद दिन पहले ईडी ने सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण की संपत्ति को सीज किया था। जिसके बाद ईडी पेपर लीक में पकड़े गए और ईडी की जांच में आरोपित पाए गए बदमाशों के विरूद्ध चुन चुन कर कार्रवाई कर रही हैं।