img

नई दिल्ली ।। हमारे देश में जहां एक ओर जवान भारत माता की रक्षा अपनी भुजाओं के दम पर करते हैं, उन जवानों को न केवल सीमाओं पर अपने प्राण देने पड़ रहे हैं और देश के भीतर भी उनको बुरी तरह से मारा जा रहा है, उन्हें अपमानित किया जा रहा हैं।

आपको बता बता दें कि जिन भुजाओं के दम पर चीन जैसा देश भी वापस लौट गया उनके गालों पर एक बहुत संवेदनहीन जिलाधिकारी (DM) ने थप्पड़ बरसाए हैं। ये DM कहीं और नहीं बल्कि भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश के मुरैना के हैं।

पढ़िए- कानपुर: सपना चौधरी के इस गाने पर बेकाबू हुई भीड़ को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

यहां शुक्रवार को जिलाधिकारी भास्कर लाक्षाकार जो सड़क पर भारी पुलिस बल ले कर अतिक्रमण हटा रहे थे। इतने में उन्ही में एक जगह सेना का एक जवान खाना खा रहा था।

हमारे देश की संस्कृति है कि कम से कम खाना खाते समय किसी आतंकी को नहीं तंग किया जाता है, लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने अपने कुछ चाटुकार अफसरों की पूरी टोली ले कर उस जवान पर जांबाजी दिखाते हुए हमला बोल दिया।

पढ़िए- पूर्व मंत्री आज़म और उनके विधायक बेटे को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

इन डीएम महोदय ने ऐसी दादागीरी किसी और से न दिखाई हो लेकिन सेना के जवान द्वारा खाना खाने तक की अनुमति मांगना उन्हें इतना अधिक खल गया कि उन्होंने उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।

पढ़िए- युवक ने धोखे से दूसरे धर्म की युवती से किया निकाह, उसके बाद हुआ ये हाल

उनको देख कर उनके चाटुकार अधीनस्थों ने भी उनका अनुसरण किया और अकेले जवान को बुरी तरह से आपत्तिजनक शब्द कहते हुए पिटाई की। हद तो तब हो गयी जब उस जवान पर अतिक्रमण हटाने में बाधा आदि डालने का दोषी बता दिया गया जबकि उसका कोई वहां खुद का खड़ा किया गया अतिक्रमण भी नहीं था जो वो ऐसा कार्य करता ।

आपको बता दें कि यह घटना मुरैना शहर के M.S. रोड पर स्थित दुकान की है। हैरानी की बात ये रही कि जवान के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार करने में सिर्फ मजिस्ट्रेट महोदय ही नहीं वहां के वर्दी पहनने वाले पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह भी थे जो शेर की तरह आतंकियों से ज्यादा सेना के उस जवान पर टूट पड़े थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो- 

वीडियो सोशल मीडिया

इसे भी पढ़िए

Indian Air Force ÓñòÓÑç ÓñàÓñ½Óñ©Óñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓÑÇ Óñ©ÓÑç Sex ÓñÜÓÑêÓñƒ ÓñòÓñ░, ÓñªÓÑÇ ÓñªÓÑçÓñ ÓñòÓÑÇ Óñ©ÓÑÇÓñòÓÑìÓñ░ÓÑçÓñƒ Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓñòÓñ¥Óñ░Óñ┐Óñ»Óñ¥Óñé

 

--Advertisement--