img

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के मकसद से बड़ा फैसला (Big Decision) लिया है।दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दते हुए कहा है कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर 1 जनवरी 2023 तक पूरी तरह रोक रहेगी।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि यहां रह रहे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी भी प्रतिबंधित रहेगी । यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। उन्होंने लिखा है कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करनी होगी। (Big Decision)

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी 28 सितंबर से एक जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल सरकार ने बीते साल पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए ‘पटाखे नहीं, दिए जलाओ’ अभियान की शुरुआत की थी। उस वक्त पटाखों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई थी। (Big Decision)

Delhi News : पुलिस से इजाजत लिए बिना बांग्लादेशी व्यक्तियों को किराये पर दिया मकान, केस दर्ज

Lottery: रातों रात अरबपति हुआ शख्स, खाते में आये इतने अरब रुपये कि बन गया दुनिया का 25वां सबसे अमीर

--Advertisement--