
चीन अपने वैज्ञानिक अविष्कार के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है लेकिन इस बार चीन में एक ऐसी बीमारी फैल रही, जिसके बाद लोगों में खौफ व्याप्त हो गया है. आपको बता दें कि चीन में निमोनिया का नया वायरस सामने आया है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पहले ऐसा वायरस नहीं देखा है। इससे वुहान शहर में 40 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं और एक शख्स की मौत हो गई है।
वहीँ आपको बता दें कि इस बीमारी को देखते हुए वैज्ञानिकों को आशंका है कि यह वायरस तेजी से दूसरे देशों में फैल सकता है। इस बीच, चीन से बाहर इस अज्ञात वायरस का पहला केस थाईलैंड में सामने आया है। वुहान की महिला यहां पर्यटन के लिए आई थी, जिसमें लक्षण नजर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि इस बीमारी को देखते हुए चीन का हेल्थ प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए अस्पतालों को निर्देश दिया है कि इस बीमारी की गहन जांच की जाये और मरीज को तत्काल इलाज मुहैया करा दिया जाये, जिसके वजह से ये बीमारी दुसरो तक पहुंच नहीं पाए और इसकी रोकथाम हो सके
हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वुहान के सिंगल सी-फूड मार्केट के कारण वहां यह वायरस फैला है और इस बात की आशंका कम है कि यह बाकी शहरों में भी फैले। जो मरीज सामने आए हैं, उनमें से अधिकांश इस समुद्री खाद्य बाजार में काम करते थे। यहां तीतर और सांप के साथ ही खरगोश के अंग भी बेचे जाते थे। निमोनिया के मामले सामने आने के बाद से यह बाजार बंद है।
जब दिल्ली पुलिस से अदालत ने पूछा- क्या जामा मस्जिद पाकिस्तान में, फिर पड़ी फटकार
--Advertisement--