कोविड-19 महामारी से मिली बड़ी राहत! एक्टिव केसों में आई भारी गिरावट

img

देशभर में कोविड-19 संकट का आतंक अभी भी बना हुआ है इस बीच पिछले 24 घंटे में देशभर से कोविड-19 के 18,346 नए केस सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटों के चलते कोविड-19 से 29,639 मरीज कोविड-19 को मात देकर घर लौटे हैं, जिसके पश्चात् कोविड-19 से अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,31,50,886 हो गया है।

COVID-19

वहीं एक्टिव केसों का आंकड़ा देश में फिलहाल 2,52,902 है, जो कुल मामलों का 0.75 % है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में रिकवरी रेट अब 97.93 % हो गया है।

इस बीच मंत्रालय ने खबर दी कि भारत में दैनिक सकारात्मकता दर 1.61 % है, जो बीते 36 दिनों से 3 % से कम है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.66 % है, जो 102 दिनों से 3 % से नीचे बनी हुई है। अवगत करा दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 18,346 नए मामलों और 263 मौतों में केरल से सामने आए 8,850 नए मामले और 149 मौतें भी सम्मिलित हैं।

वही पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 263 रोगियों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 4,49,260 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल रोगियों का आंकड़ा 3,38,53,048 हो गया है।

Related News