बिहार के औरंगाबाद में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट से लगभग 25 लोग हादसे के शिकार हो गए। झुलसने वालों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो गश्ती पर थे और सूचना मिलने के बाद मौके पर आग बुझाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार सुबह करीब 2 बजकर 30 मिनट बजे हुआ।
छठ का प्रसाद बना रही थी महिलाएं
सभी घायलों को तत्काल सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा घटना नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 में हुई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं घर में छठ का प्रसाद बना रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक अनिल गोस्वामी के घर महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थीं, इसी बीच सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर मे आग लग गयी। आग लगने की खबर मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी आग बुझाने पहुंच गये। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग तुरंत काबू नहीं कर सके बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण सिलेंडर में आग लगी है।
हादसे में पुलिसवालों भी हो गये घायल
इसी बीच नगर थाना की पुलिस की गश्त टीम भी वहां पहुंच गई और पुलिसकर्मी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में 7 पुलिस वाले भी आ गये।पुलिसवाकर्मियों समेत कुल 25 लोग इस हादसे का शिकार हो गये और वो आग में झुलस गये। हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Cylinder Blast, Chhath Puja 2022, Bihar, Gas Cylinders, Aurangabad News, Bihar Aurangabad Chhath News
Horoscope : आइये जानते हैं Monday 31 October 2022 Ka Rashifal, क्या कहते हैं सितारे
breast cancer Awareness Month 2022 : ब्रेस्ट कैंसर की खुद भी कर सकते हैं जाँच, घटेगी कैंसर की आशंका
--Advertisement--