Bihar Police Exam Result: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया, देखें रिजल्ट

img

Bihar Police Exam Result:बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 7973 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8415 रिक्त पदों को भरा जाना था। जिसमें सामान्य वर्ग के कुल 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर से 817, अनुसूचित जाति 1307, अनुसूचित जनजाति 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल रही है।

अपने परीक्षा का परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट

https://www.csbc.bih.nic.in/ के लिंक पर क्लिक करें।

36.7 प्रतिशत महिलाएं हुई सफल

केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 36.7% महिलाएं और 63.3% पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए है। सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए. वहीं अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं।

बता दें कि लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 41237 उम्मीदवारों को आरक्षण कोटी बार और उनको अंकों के आधार पर चयनित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आहूत किया गया था। बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 34090 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। वही अब परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 7973 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Monkeypox : यूके में मिला मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन

10 पीपीएस अफसरों के तबादलों से साथ लखनऊ कमिशनरेट पुलिस में ACP स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

Indore News: बिना सैलरी के कंपनी से निकाले जाने पर सात कर्मचारियों ने खाया जहर

Related News