img

Up kiran,Digital Desk : बिहार की राजनीति में बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है। कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बिगड़े बोल चर्चा में आ गए हैं। बेलछी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पार्टी की सियासत पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी पर कसा तंज

ललन सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अब राजनीति में “मेढक की तरह इधर-उधर उछलते रहते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश और जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। उनके मुताबिक, कांग्रेस के पास न तो अब कोई ठोस नीति बची है और न ही कोई स्पष्ट सिद्धांत।

कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में दिखी सियासी गर्मी

यह बयान कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बेलछी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह ने सामाजिक न्याय, राजनीति में मूल्यों और अपने राजनीतिक सफर से जुड़े अनुभवों का भी जिक्र किया।

मोदी और नीतीश को बताया प्रेरणास्रोत

अपने संबोधन में ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए राजनीति में प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामना संदेश मिलना उनके लिए गर्व की बात है और मोदी के साथ काम करने का अवसर उन्हें सौभाग्य से मिला है।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का श्रेय मोदी को

ललन सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पहल पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सामाजिक न्याय और पिछड़ों की आवाज बने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐतिहासिक फैसला किया।

नीतीश कुमार के नेतृत्व की जमकर तारीफ

2005 के बाद बिहार की राजनीति पर बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जब जनता ने नीतीश कुमार को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी, तो उन्होंने बिहार को विकास की नई दिशा दी। उनके अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने व्यवस्था, सड़क, बिजली और प्रशासन के स्तर पर बड़ा बदलाव देखा है।