बिहार की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह…

img

पटना। बिहार के अररिया में सिमराहा थाना की एक महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी ने थानेदार की आशिकी में आत्महत्या कर ली। एसपी हृदयकांत ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए नरपतगंज के आरोपी थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है। गिरफ्तारी के पहले ही आरोपी थानेदार थाना के मुंशी को मोबाइल का सिम सौंपते हुए फरार हो गया।

वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किराए के मकान में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे श्रुति खाना खाकर कमरे में गई थी। शुक्रवार की सुबह मुंगेर से उसके पति के फोन को उसने रिसीव नहीं किया तो पति ने मकान मालिक को फोन किया। वहीं 10.30 बजे दिन में वह मेस में खाना खाने भी नहीं पहुंची तो उसकी सहेली ने भी फोन किया। लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। आखिर में जब सहेली श्रुति को देखने के लिए उसके कमरे पर गई तो उसका कमरा बंद था। वहीं जब खिड़की से झांककर देखा तो श्रुति फंदे से झूल रही थी।

बताया जा रहा है कि श्रुति पहले अररिया थाने में तैनात थी, जहां का थानेदार किंग कुंदन था। बाद में श्रुति सिमराहा थाना चली गई और किंग कुंदन का तबादला नरपतगंज हो गया लेकिन दोनों के संबंधों की शुरुआत अररिया से ही हुई थी। बात इतनी बढ़ चुकी थी कि श्रुति ने अपने पति कुमार गौरव को कह दिया था कि वो अब किंग कुंदन के साथ रहेगी।

हालांकि किंग कुंदन के मुकर जाने के बाद श्रुति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। वहीं अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है, लेकिन पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर किंग कुंदन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक श्रुति ने कुमार गौरव से चार साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था।

Related News