बीजेपी नेता का बड़ा बयान, जमुना देवी मंदिर है दिल्ली की जामा मस्जिद

img

नई दिल्ली।। BJP नेता विनय कटियार ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। विनय कटियार ने कांग्रेस नेताओं को बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलाद बताया है। कटियार का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर इस पूरे मामले में अड़ंगा डाल रही हैं। वह चाहती है कि यह विवाद बना रहे। इसलिए KAPIL SIBBAL ने यह कहा है कि 2019 के बाद इसकी सुनवाई हो। यह सब औरंगजेब, बाबर और शाहजहां की औलाद हैं। वहीं, कटियार ने ये भी कहा कि, दिल्ली का जामा मस्जिद जमुना देवी का मंदिर था।

विनय कटियारwww.upkiran.org

विनय कटियार ने कहा, जहां पर राम लला विद्यमान है वह जमीन भी रामलला की है। लोग दर्शन करने भी आ रहे हैं। दर्शन करने वालों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ी है। इसलिए किसी बात को लेकर कोई दुविधा नहीं है। राम मंदिर वहीं बन कर रहेगा। उसको कोई नहीं रोक सकता। विनय कटियार का कहना है कि इस पूरे मामले की सुनवाई हर रोज होनी चाहिए।

विनय कटियार ने कहा, राम मंदिर बनाने की तारीख क्या होगी, कब तक बनेगा, ये नहीं कहा जा सकता। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने बात साफ कर दी है कि हम लगातार सुनवाई करेंगे। यह प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उसमें समय लगेगा।

यह भी पढ़ें.  सोशल मीडिया पर शेयर की अश्लील फोटो तो लगेगा भारी जुर्माना, हो सकती जेल

विनय कटियार ने कहा, इस केस में सुनवाई तो लगातार होनी चाहिए, बीच में रुकनी नहीं चाहिए। इसमें जो निर्णय होगा उसको बाद में देखेंगे। कपिल सिब्बल ने जो बात कही है वो गलत है। ये सब बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलादें हैं। इसी कारण से बवाल लगा हुआ है, नहीं तो अब तक मंदिर बन जाता। इस केस को टालने का काम हमेशा कांग्रेस करते रही।

मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था। मथुरा, काशी विश्वनाथ में हमारे मंदिरों को तोड़ा है। हम विषय उठाना नहीं चाहते, ये जो दिल्ली की जामा मस्जिद है वो जमुना देवी का मंदिर है। अगर इस विषय में पढ़ेंगे तो साढे 6 हजार हमारे स्थान हैं। फिर हम उन पर डेरा डालेंगे।

दुनिया इधर से उधर पलट जाए, लेकिन यह होने वाला नहीं है। मंदिर बनकर रहेगा। वहां मंदिर है और आगे भी रहेगा। इसको न कोई हटा सकता है और न ही हिला सकता है। इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हो सकता है।

Related News