img

National Council of Educational Research and Training (NCRT) ने मुगल साम्राज्य पर अध्यायों को हटाकर 12वीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तक समेत अलग अलग कक्षाओं के लिए अपनी किताबों में संशोधन किया है। इस बीच असम से BJP के विधायक ने पीएम मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार जैसे यादगार इमारतों को गिराने की अपील की।

एमएलए ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि ताजमहल और कुतुब मीनार को बिना वक्त गंवाएं ध्वस्त कर दिया जाए। इन दो स्मारकों के स्थान पर दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिरों का निर्माण किया जाना चाहिए। उन दोनों मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक भी इसके करीब न हो।

विधायक ने आगे कहा कि वह कम से कम अपनी डेढ़ साल की सैलरी मंदिरों के निर्माण के लिए दान करने को तैयार हैं।