img

नई दिल्ली ।। स्व‍िट्जरलैंड के दावोस में World Economic Forum का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्क‍ि शाहरुख खान भी शामिल हुए। 24वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान को क्रिस्टल अवॉर्ड मिला।

पुरस्कार के बाद शाहरुख ने Tweet कर इसकी जानकारी साझा की और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘एल्टन जॉन और केट ब्लैंचेट के साथ विश्व आर्थिक मंच का 24वां क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

पढ़िए- इस Actress की बोल्ड फोटो हुई वायरल, यूजर्स कर रहें गंदे कमेंट्स

शाहरुख खान ने Hollywood actress केट ब्लैंचेट से खुलेआम एक सेल्फी खिंचवाने का आग्रह किया और इसके फौरन बाद ही उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी से इस पर सफाई दी कि इससे उनके बच्चों को शर्म महसूस हो सकती है। शाहरुख की इस चतुराई भरे जवाब पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि शाहरुख को यह पुरस्कार भारत में बच्चों और महिलाओं के अधिकार की हिमायत करने में उनके नेतृत्व के लिये मिला है।’ इससे पहले अमिताभ बच्चन, मल्लिका साराभाई, ए आर रहमान, शबाना आजमी, रविशंकर और अमजद अली खान को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।

इससे पहले उन्होंने स्व‍िट्जरलैंड की बर्फीली वादियों के बीच अपने सिग्नेचर स्टाइल में दोनों हाथों को उठाकर एक फोटोशूट कराया। शाहरुख ने इसके कैप्शन में लिखा है कि स्व‍िट्जरलैंड आकर ये न किया तो क्या किया? अब क्रिस्टल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए तैयार होना है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

OMG ! Big Boss ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñòÓñéÓñƒÓÑçÓñ©ÓÑìÓñƒÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ░ ÓñªÓÑÇ Óñ©Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ╣ÓñªÓÑçÓñé Óñ¬Óñ¥Óñ░, ÓñÂÓñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥Óñ«Óñ¿ÓÑç ÓñëÓññÓñ¥Óñ░ÓÑç ÓñòÓñ¬ÓñíÓñ╝ÓÑç…

--Advertisement--