एफबी, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी मेटा एक नए App पर काम कर रही है। इस ऐप के बारे में कम ही लोग जानते हैं, मगर ये नया ऐप कुछ-कुछ ट्विटर जैसा हो सकता है। एलन मस्क की एंट्री के बाद से लोगों के मन में ट्विटर को लेकर संदेह है और टेक कंपनियां इसका फायदा उठाना चाहती हैं।
अब इस खेल में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की एंट्री हो गई है। मेटा एक नया सोशल मीडिया ऐप बना रहा है, जिस पर लोग टेक्स्ट-आधारित अपडेट पोस्ट कर सकेंगे। यह ऐप अभी शुरुआती दौर में है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा टेक्स्ट-बेस्ड कंटेंट शेयर करने के लिए एक नए ऐप पर कार्य कर रहा है। इस ऐप का कोडनेम P92 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग ऐप की ब्रांडिंग इंस्टाग्राम के तहत की जाएगी। यानी इंस्टाग्राम यूजर्स अपने यूजरनेम और पासवर्ड से रजिस्टर करके इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्पष्ट है कि एलोन मस्क के आने के बाद ट्विटर अपने यूजर बेस को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। ऐसे में नया मेटा ऐप ट्विटर की मुश्किलें बढ़ा सकता है। वहीं, मेटा को भी इससे फायदा होगा। जबकि भारत में टिकटोक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर लॉन्च किया। यह फीचर इंस्टा पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
--Advertisement--