img

पटना ।। तेज प्रताप का तलाक वाला मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उनका कहना है कि वो हर हाल में इस रिश्ते को खत्म करके रहेंगे। इसके लिए वो अपने पिता लालू प्रसाद के बाहर आने का भी इंतजार नहीं करेंगे।

तेज प्रताप को मनाने की पूरी कोशिश जारी है, लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच अब ऐश्वर्या राय ने भी बड़ा कदम उठाया है। तेज प्रताप की ओर तलाक की अर्जी डाले जाने की खबर के बाद ऐश्वर्या राय लगातार अपने ससुराल यानी राबड़ी आवास में जमी हैं।

पढ़िए- बैंक की तिजोरी में रखे थे लाखों रुपये, 5 साल बाद खोला लॉक तो उड़ गए होश

ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ससुराल से बाहर रह रहीं ऐश्वर्या राय को जैसे ही इसकी खबर मिली उसके बाद से ससुराल में रहने लगीं। अब कहा जा रहा है कि आज देर शाम तेज प्रताप पटना पहुंचेंगे और दोनों की मुलाकात हो सकती है।

साथ ही पूरा परिवार भी उन्हें मनाने की कोशिश करेगा। हालांकि, पिता से मिलने के बाद तेज प्रताप ने साफ कह दिया था कि उन्हें इस रिश्ते में घुटन महसूस हो रहा है और वो अब इसे खत्म कर देंगे।

गौरतलब है कि रांची से वापसी के दौरान रविवार को बोधगया में उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो वहीं रूक गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और अपनी पत्नी पर काफी गंभीर आरोप भी लगाएं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--