बड़ी खबर: लखीमपुर बवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री अगर ये साबित हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा, मची हलचल

img

लखीमपुर खीरी में मचे बवाल के बाद से इस मामले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे का नाम सामने आ रहा है. आपको बता दें कि अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि अगर लखीमपुर हिंसा के समय उनके बेटे आशीष की मौजूदगी का एक भी सबूत मिलता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद से राजनीतिक हलचल मच गई है.


आपको बता दें कि एक खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री न कहा, ‘लखीमपुर हिंसा के दौरान घटनास्थल पर मेरे बेटे की मौजूद होने का एक भी सबूत मिलता है तो मै अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।’ बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से चार किसान थे।

वहीँ ज्ञात हो कि किसान संगठनों का आरोप है कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया वह केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष चला रहे थे। आपको बता दें कई किसानों में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के तिकुनिया दौरे के वक्त प्रदर्शन किया था। वहीँ बताते चले कि तिकुनिया अजय मिश्रा का भी पैतृत गांव है।

Related News