हर कोई नए गैजेट्स का इस्तेमाल कर खुद को अपग्रेड करना चाहता है। ना सिर्फ आम लोगों में बल्कि नेताओं, राजनेताओं में भी नए गैजेट का यूज करना बहुत आम बात है। हालांकि इसी बीच कई लोगों को यह उत्सुकता रहती है कि आखिर देश के प्रधानमंत्री जिन डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं वो आखिर कौन सी है और आम लोगों से अलग क्या खूबियाँ हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है पर क्या आप जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी बातचीत करने के लिए किस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और इस फोन को बनाया किसने है। आप के इन तमाम सवालों का जवाब इस खबर में।
देश के प्रधानमंत्री होने के नाते पीएम की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरुरी है। जिस कारण के चलते पीएम मोदी फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। जी हां, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट यानि रेस्ट्रिक्टेड एरिया फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये फोन सुनने में जितना अलग है उतना ही इस फोन की खूबियां हैं जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत अहम है। पीएम की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस फोन को काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें एक सॉफ्टवेयर है।
जानें पीएम मोदी के फोन का नाम
अब सवाल ये है कि तमाम दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स जो अपने फोन के प्राइवेसी और हैक होने के डर में रहते हैं, तो क्या पीएम मोदी का पर्सनल फोन भी हैक हो सकता है।
बता दें कि पीएम मोदी फोन ना तो हैक हो सकता है ना ही ट्रेस हो सकता है। पीएम मोदी के फोन का नाम रूद्र है जिसे मिनिस्ट्री ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बेल्ट सिक्योरिटी का भी इस्तेमाल किया गया है।
--Advertisement--