img

एक शख्‍स लोगों की नजरों में उस समय हीरो बन गया, जब उसने पांचवीं मंजिल से गिर रही दो साल की मासूम बच्ची को हवा में ही कैच कर लिया। सोशल मीडिया पर लोग उसे ‘सुपरहीरो’ नाम से बुला रहे है। यह हैरान कर देने वाला मामला चीन से सामने आया है। अब इस वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक झेझियांग प्रांत के रहने वाले 31 साल के शेन डॉन्‍ग तोंगजियांग में अपनी कार पार्क कर सड़क से जा रहे थे। वह वहीं पास के ही एक बैंक में काम करते हैं। रिपोर्ट ने जिक्र किया गया है कि कार पार्क करने के बाद उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी तभी उनकी नजर एक छोटी बच्‍ची पर पड़ी जो वहां बनी एक स्‍टील की छत पर आ गिरी थी। इसके बाद देखते ही देखते वह पहली मंजिल के किनारे पर आकर गिरी लेकिन वह नीचे सड़क पर गिरती उससे पहले ही शेन ने बच्ची को हवा में ही कैच कर लिया और बच्ची को बचा लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक शेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब बच्ची पहली मंजिल की टैरेस के किनारे पर आकर गिरी, तब तक उन्‍हें इस बात का पता नहीं था कि यह कोई बच्‍ची है। शेन ने कहा कि वह लकी रहे कि उन्‍होंने समय पर बच्‍ची को पकड़ लिया और उसकी जान बच गई। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो उन्हें बहुत बुरा लगता। वैसे यह बात सही भी है कि अगर शेन मौके पर नहीं होते तो बच्‍ची की जान भी जा सकती है। गनीमत ये भी थी कि बच्‍ची सीधे नीचे नहीं गिरी। रिपोर्ट के मुताबिक इस चौंकाने वाली घटना का फुटेज स्‍थानीय पुलिस ने Weibo पर जारी किया है। Weibo माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट Twitter का चीनी वर्जन है। हालांकि इस घटना में लड़की जख्मी हो गई है। उसके पैर और फेफड़े में चोट आई है। वहीं शेन का मोबाईल भी टूट गया।

--Advertisement--