झारखंड और छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ के बाद बलरामपुर जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिले के राका थाना क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद बलरामपुर जिले की पुलिस ने गढ़वा जिले से सटे सरहदी क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है।
पुलिस की गश्ती टीम सर्दी क्षेत्र के गांव में गश्त कर रही है। वहीं एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने कहा गांव के लोगों को गांव में अनजान लोग देखे जाने पर पुलिस को तत्काल सूचना दिए जाने की अपील की जा रही है। बलरामपुर जिला से सटे झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में के डेंगरू जंगल में रविवार सोमवार की दरमियानी रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिससे रंका थाना प्रभारी गोली लगने से घायल हुए थे।
वहीं दो घायल नक्सलियों के मौके से फरार होने की सूचना पर झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दी थी। इसके साथ ही कल देर शाम तक गढ़वा जिले की पुलिस ने जंगल की सर्चिंग की। इधर मुठभेड़ के बाद बलरामपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में है और सरहदी क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।
--Advertisement--