Chardham Yatra: केदारनाथ में बना यात्रियों का नया रिकाॅर्ड… यहां देखें कहां पहुंचे कितने श्रद्धालु

img

देहरादून। कोरोना महामारी की वजह से दो वर्ष बाद सुरु हुई चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) में इस साल तमाम रिकाॅर्ड्स टूट रहे हैं। केदारनाथ धाम में अगस्त के महीने में ही श्रद्धालुओं की संख्या रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई जबकि अभी दो महीने की यात्रा और बाकी है। 15 अगस्त तक केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जारी किए आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो लगभग 10 लाख 10 हज़ार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचे। वहीं, इससे पहले साल 2019 में यह संख्या 10 लाख 35 थी। इसी प्रकार से चारों धामों में अब तक पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। इधर भारी बारिश के कई दौरों के बीच हेमकुंड साहिब में भी डेढ़ लाख से ज़्यादा श्रद्धालु माथा तक चुके हैं।

बता दें कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्‍तों की संख्‍या के पुराने सारे रिकार्ड टूट चुके हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब यात्रियों की संख्या 10 लाख 10 हजार के आंकड़े को पर कर गई है। आगामी भैयादूज पर शीतकाल के लिए केदारनाथ के कपाट बंद होने तक ये आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा और एक नया रिकॉर्ड कायम होगा। गौरतलब है कि इस साल चारधाम यात्रा  (Chardham Yatra) तीन मई से शुरू हुई थी। इसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे और तबसे ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

क्या कहते हैं रिकाॅर्ड आंकड़े?

बद्रीनाथ – 10,66,340
केदारनाथ – 10,10,681
गंगोत्री – 4,67,757
यमुनोत्री – 3,60,365
हेमकुंड साहिब – 1,51,406

गौरतलब है कि मई और जून के महीने में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के बाद जुलाई व अगस्त में मानसून की वजह से यात्रियों की संख्या कम रही। रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर माह में बारिश में कमी आने के साथ ही यात्रियों की संख्या में फिर से इजाफा हो सकता है। (Chardham Yatra)

Rahul Gandhi के इस फैसले से असमंजस में कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो सकती है देरी

Lucknow : Cadbury डीलर के गोदाम से 17 लाख की चॉकलेट चोरी

Related News