Rahul Gandhi के इस फैसले से असमंजस में कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो सकती है देरी

img

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पार्टी ने हाल ही में ऐलान किया था कि 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संगठन के चुनाव होंगे, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।

कांग्रेस के रणनीतिकार अब तक उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए मनाने में असफल हुए हैं। ऐसे में अब कयास लगाया जाने लगा है कि संगठन के चुनाव में देरी हो सकती है। इधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। राहुल की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब न मिलने के चलते अभी तक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक नहीं बुलाई गई है। आपको बता दें कि इसी बैठक में चुनाव की तारीख तय की जानी है। (Rahul Gandhi)

चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, पार्टी ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में प्राधिकरण ने कहा है कि वे समय पर चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। अब चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के लिए गेंद कांग्रेस कार्यसमिति के पाले में है। बता दें कि कांग्रेस द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होनी थी और 20 सितंबर से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव कर देना था। राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव भी 20 अगस्त तक होना तय किया गया था लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया किसी भी राज्य में पूरी नहीं की जा सकी है। (Rahul Gandhi)

75 years of independence Azadi : आजादी के 75 वर्ष…आजादी, मटकी, पानी, दलित और मौत…

UP Cabinet में इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की मंजूरी समेत हुए ये बड़े निर्णय, क़ैदियों पर विशेष मेहरबानी, दाढ़ी बनेगी मुफ्त

Related News