चीन की एक और गंदी साजिश का हुआ पर्दाफाश, लद्दाख में शुरू कर दिया॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ भारत के लद्दाख में दुश्मन देश अब संचार लाइनें बिछा रहा है। दो हिंदुस्तानी अफसरों ने बताया कि इलाके में चीनी सैनिक ऑप्टिकल फाइबर तारों का एक नेटवर्क बिछा रहे थे, जिससे ये संकेत मिलता है कि वो वहां ज्यादा वक्त बिताने की तैयारी कर रहे हैं।

ये ऑप्टिकल फाइबर अग्रणी फौजियों को पीछे की ओर स्थित सैन्य अड्डों से सुरक्षित संचार लाइनें देने का काम करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अफसर ने कहा है कि इस तरह के ऑप्टिकल फाइबर केबल को पैंगोंग झील के दक्षिण की ओर देखा गया है। न्यूज एजेंसी ने इस मामले में चीन के विदेश मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे थे मगर मंत्रालय ने फौरन जवाब नहीं दिया।

रक्षा अफसरों से टिप्पणी के लिए तुरंत संपर्क स्थापित नहीं हो सका। पैंगोंग झील के दक्षिण की ओर लगभग 70 किलोमीटर लंबे एक मोर्चे पर हजारों भारतीय तथा चीनी जंग-जू और टैंकों के बीच गतिरोध बना हुआ है। दोनों देश एक दूसरे पर गतिरोध को और बढ़ाने का इंतजाम लगा रहे हैं।

एक और हिंदुस्तानी अफसर ने 14 सितंबर को कहा कि बीते सप्ताह दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बावजूद किसी भी तरफ से कोई विशेष पीछे हटने की कार्रवाई नहीं हुई है। अफसर ने बताया कि तनाव अभी भी वैसा ही है जैसा पहले था।” लद्दाख के मुख्य शहर लेह के ऊपर भारतीय फाइटर प्लेन पूरी सुबह उड़ते रहे और उनके इंजनों की आवाज भूरी और बंजर पहाड़ों से घिरी वादी में गूंजती रही।

 

Related News