img

भारत के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में आगामी इलेक्शन के लिए कुछ ही देर में नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है. इससे पहले सूबे की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

cm yogi

योगी सरकार ने राज्य की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाडी वर्करों व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही योगी सरकार तीनों को कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी।

जानकारी के मुताबिक बीते कल को मंत्रिमंडल बाय सर्कुलेशन में यह फैसला लिया गया और मंत्रिमंडल ने बाल विकास एवं पोषण विभाग की ओर से पेश प्रस्ताव को अपनी इजाजत दे दी है। खबर के मुताबिक, जल्द ही सीएम उप्र मानदेय तथा प्रोत्साहन रकम में बढ़ोतरी की घोषणा करेंगे।

वास्तव में योगी सरकार ने 1 जनवरी को मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में सीएम योगी इसका ऐलान करेंगे। क्योंकि यूपी में 5 जनवरी के बाद कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है।

--Advertisement--