कोच रवि शास्त्री ने वनडे सीरीज हारने के बाद बोले- इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में अब वापसी नहीं!

img

नई दिल्ली॥ भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद इंडियन फैंस काफी निराश दिखे। यदि वनडे के निरंतर दो मुकाबलों में हार की समीक्षा किया जाए तो, इसका सबसे बड़ा कारण जो दिखाई देता है, वह एक खिलाड़ी है वह केदार जाधव, केदार जाधव इन दोनों ही मुकाबलों में कोई भी कमाल नहीं दिखा सके, इसके साथ ही उन्हें गेंदबाजी के लिए भी नहीं बुलाया गया।

जिसके बाद उन्हें तीसरे वनडे मुकाबले में बाहर बैठा दिया गया। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है, उससे अब यह कहा जा रहा है कि केदार जाधव बहुत ही जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं।

वनडे सीरीज में मिली हार पर बात करते हुए, भारतीय टीम कोच रवि शास्त्री ने कहा-अब हमें कड़े फैसले लेने होंगे, फिलहाल भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जिसकी उम्र निकलती जा रही हो, सिर्फ केदार जाधव ही हैं जो 35 के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब केदार जाधव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी, यह पक्का हो गया है।

पढ़िए-धोनी से पूछा- आपका फेवरेट बल्लेबाज कौन है, माही ने इसका नाम बताकर सभी को चौंकाया

इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं, कि अब केदार जाधव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि अब भारतीय टीम में उनकी वापसी संभव नहीं है, जिसकी वजह से वह सन्यास ले सकते हैं।

Related News