Coca Cola कोल्ड ड्रिंक का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह वह कोल्ड ड्रिंक है जो तुमने पी थी। इस कंपनी का कोल्ड ड्रिंक छोटी दुकानों से लेकर बड़े मॉल तक मार्केट में उपलब्ध है।
अब यह कंपनी टेक सेक्टर में डेब्यू करने जा रही है। Coca-Cola कंपनी जल्द ही अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को इसी साल इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Coca Cola ने इसके लिए एक फोन ब्रांड के साथ साझेदारी की है। मगर यह पार्टनरशिप किस मोबाइल ब्रांड के साथ है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को Realme 10 4G Coca-Cola नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके फीचर्स लगभग रियलमी के फोन जैसे ही होंगे। यह फोन रियलमी 10 4जी की तरह मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू ग्राफिक्स के साथ आएगा। फोन की कीमत 14 हजार रुपए के आस पास हो सकती है।
फोन में होगी ये खूबियां
विशेषज्ञ के अनुसार Coca Cola कंपनी के इस मोबाइल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। जिसमें फोन का डिजाइन नजर आ रहा है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही इस मोबाइल का कलर रेड होने वाला है। यूजर्स को एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ भी आता है। यह 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही इस फोन की बैटरी 5000mAh की होने वाली है
--Advertisement--