
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोजगार देने के दावो को फर्जी बताते हुए कहा कि यह सरकार विधानसभा के अंदर कुछ कहकर सदन को गुमराह करती है।
बाहर कुछ और बताकर गुमराह करती है, इसके लिये इसी सरकार के आंकड़े यह साबित करते है कि उसके द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिव पांडेय ने कहा कि यह सरकार युवाओ व बेरोजगारों से निर्लज्जतापूर्वक झूठ बोल रही है। इसी सरकार ने 2018 के विधानसभा सत्र में लिखित जवाब में बताया था कि प्रदेश मेंउस समय कुल 21 लाख बेरोजगार पंजिकृत थे।
उसके मुकाबले यही सरकार 2020 में बताती है कि 2018 के मुकाबले बेरोजगारों के पंजीकरण में 58 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। उसके दावे मुख्यमंत्री के दावे को खंडित करते है। उंन्होने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह फर्जी आंकड़ेबाजी के सहारे भ्रम फैलाकर जनता को सड़क पर भटकने के लिये मजबूर कर रही है, बेरोजगार युवा रोजगार के जिए दर-दर भटकने को विवश है।
--Advertisement--