
रांची, 15 सितम्बर, यूपी किरण। झारखंड कांग्रेस ने बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के खिलाफ 16 सितम्बर को रांची के धुर्वा स्थित बिजली विभाग के मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि बिजली विभाग और केबुल कंपनियों की लापरवाही की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों की जान जा रही है और कई जख्मी हो रहे है। इसी क्रम में चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक ग्रामीण की मौत होने की खबर मिली है।
उन्होंने कहा कि राज्य में निरंतर हो रही इस तरह के हादसों के खिलाफ पार्टी निरंतर आंदोलनरत है। पूर्व में भी बिजली विभाग और केबुल कंपनियों के खिलाफ कई अंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाये गये, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसे देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर 16 सितम्बर को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिजली बोर्ड के मुख्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन का निर्णय लिया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण में केबुल कंबपनी केईसी कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा।