बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस मंगलवार को इस जगह करेगी प्रदर्शन, तैयारी शुरू

img
शिमला, 07 सितंबर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेरोजगारी, महंगाई व जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को शिमला में विधानसभा परिसर के समीप चौड़ा मैदान में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेशभर के सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में जुटेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
congress
उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम सरकार प्रदेश की समस्याओं पर अंधी, गूंगी और बहरी बन कर बेठी है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस का यह धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार को जगाने का संघर्ष है। राठौर ने कहा कि अढाई साल के इस कार्यकाल में प्रदेश सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं है।
पहले दो साल सरकार ने हनीमून में बिताए और अब कोविड-19 के चलते सरकार के हाथ पैर खड़े हो गए हैं। एक तरफ प्रदेश में किसान, बागवान अपनी किस्मत पर रो रहे हैं तो दूसरी तरफ कारोबारी हताशा में है। सरकार ने इस दौरान किसी को भी कोई भी राहत या आर्थिक मदद नहीं दी,उल्टे टेक्स लगा कर लोगों को लूटने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
बिजली बिल हो या पानी के बिल, हाउस टैक्स हो या अन्य कोई भी टेक्स सब धड़ा धड़ वसूलने के नोटिस कारोबारियों के साथ साथ सभी लोंगो को दिए जा रहें है, जबकि सरकार को पता है कि पिछले चार महीनों से लगातार लोगों को किस अवस्था से गुजरना पड़ रहा है
राठौर ने आगे कहा कि प्रदेश के लोग अब जान चके हैं कि भाजपा केवल जुमले बाजी ही कर सकती है। नोटबन्दी से लेकर मनमाने ढंग से जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था ही चौपट कर दी है। उन्होंने देश की गिरती जीडीपी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश पूरी तरह बर्बादी की राह पर खड़ा है।
Related News