Up kiran,Digital Desk : टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की सोशल मीडिया जंग फिर से सामने आई। लाहौर में पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तीखा और बेबाक जवाब दिया।
शहबाज शरीफ का उत्साहित संदेश
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 146/8 रन ही बना पाई। जीत के बाद PM शहबाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर टीम और PCB नेतृत्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा:
"पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पाकिस्तान को बधाई। मैं PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी टीम के अथक प्रयासों की सराहना करता हूं। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।"
आकाश चोपड़ा ने कसा तंज
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा:
"पूरे सम्मान के साथ… यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच था। उनके कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर आए ही नहीं। 170 रन के मैच में 20+ रन की जीत को इलेक्ट्रिफाइंग कहना ठीक नहीं है।"
चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि यह जीत राष्ट्रीय गौरव का पल नहीं, बल्कि कमजोर टीम के खिलाफ मिड-स्कोरिंग मैच की साधारण जीत थी।
ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़े नामों को आराम दिया। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले। नियमित कप्तान मिचेल मार्श भी पहले मुकाबले में नहीं थे और टीम की कमान ट्रेविस हेड के पास थी।
डिजिटल मैदान पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला
यह पूरा विवाद ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की धमकी दे रहा है। आर्थिक जोखिम और ICC की कार्रवाई की संभावना के बीच शहबाज की पोस्ट और आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की लड़ाई मैदान के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उतनी ही तीखी है।




