मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

img

आगामी विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु SVEEP योजना (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के लिए रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बंध में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में स्टेट स्वीप कोर की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता हेतु कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि आयोग की अपेक्षा है कि ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ (No Voter to be left behind)के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है।

वर्तमान में मतदाता सूचियों के निरन्तर पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है, जिसमें युवा मतदाता (18-19, 19-30 आयुवर्ग के मतदाता), महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

उपरोक्त के अतिरिक्त मतदाता सूची से मृतक एवं अन्य अनर्ह मतदाताओं के विलोपन की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाना भी हमारा दायित्व है।

श्री शुक्ला ने बताया कि मतदाता पंजीकरण हेतु मतदाताओं को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न IT Plateforms यथा NVSP.in, voterportal.eci.gov.in, Voter Helpline App, PwD App तथा हेल्पलाइन 1950 आदि की जानकारी एवं उसका उपयाग किए जाने हेतु जागरूक किया जाय।

राज्य स्तर व जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर SVEEP नोडल अधिकारी नियुक्त हैं। राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांग श्रेणी में सुश्री अरूणिमा सिन्हा, पर्वतारोही तथा सामान्य श्रेणी में श्री भुवनेश्वर कुमार, क्रिकेटर आईकॉन नियुक्त है।

उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य आईकॉन्स का चयन किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। जनपद स्तर पर SVEEP Icon के चयन हेतु कला, संस्कृति, खेल, साहित्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आयोग के निर्देशानुसार चयन किये जाने हेतु जनपदों को निर्देश दे दिये गये है।

Related News