सीएम आवास में फटा कोरोना बम, 36 से ज्यादा कर्मचारी हुए पॉजटिव

img

एक मर्तबा फिर बिहार में जनता से लेकर वीआईपी तक कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। आज नीतीश कैबिनेट की मीटिंग से ठीक पहले उप-मुख्यमंत्री व मंत्री दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले। तत्पश्चात अब मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना बम फूटा है। यहां तीन दर्जन (36) से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की गिरफ्त में पाए गए हैं।

corona

वही आज सवेरे मंत्रिमंडल की मीटिंग से पहले राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार कोविड-19 से पॉजटिव मिले हैं। इससे पहले राजधानी पटना JDU कार्यालय में भी कोरोना ब्लॉस्ट हुआ था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना का शिकार हो गए थे। वहीं अब मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना के कई मामले दर्ज किए गए।

मिली सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास के 36 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कई कार्यकर्ताओं के जाँच परिणाम की प्रतीक्षा है। सीएम आवास पर इतने केस एक साथ मिलने से हाहाकार मच गया है।

Related News