नेपाल में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटो में आये इतने नये केस, जाने…

img

काठमाण्डू । नेपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण केजी से फैल रहा है। बता दे कि नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में अब तक सब से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आये है, जहां कोरोना वायरस के आंकड़े 7 हजार के पास पहुँच चुके हैं। वहीं नेपाल के अन्य बड़े कोरोना प्रभावित जिलों में कैलाली, महोत्तरी, रौतहट, रूपनदेही, धनुषा, सरलाही, दैलेख, बांके, कपिलबस्तु, मोरंगर और बारा है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले दो हजार के पास या पार पहुँच चुके हैँ।

आपके बता दें कि पिछले 24 घंण्टो में कोरोना वायरस के 979 नए मामले सामने आए हैं, और 1736 लोग स्वस्थ हुए हैं, वहीं 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,236 हो गई है, जिसमें 30,677 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। और कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 300 हो गई है।

नेपाल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 16,259 हैं, और 4,739 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं  कोरोना से प्रदेश संख्या-2 ज्यादा प्रभावित है, जहां 15 हजार के नजदीक संक्रमितों की संख्या पहुँच गई है। बागमती क्षेत्र दूसरा सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश बन गया है, तथा प्रदेश-5 के आंकड़े भी 8 हजार के पार हो गए हैं। सुदूर पश्चिम क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है।

कोरोना से ठीक होने वाला प्रतिशत 60.00 तथा मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है जो एक राहत की बात है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 7 लाख 68 हजार 345 कोरोना नमूनों की जाँच की जा चुकी है।

Related News