मेघालय में कोरोना कहर,संक्रमण के 33 नये मामलों के साथ कुल 856 संक्रमित

img

शिलांग, 01 अगस्त। मेघालय में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 33 नये मामले सामने आए हैं।

corona update

राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने शनिवार की देर शाम 06.21 बजे ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में 37 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 856 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 252 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीँ, 599 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 05 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में सैन्य बलों के 279 तथा 320 आम नागरिक बताए गए हैं।

राजधानी शिलांग समेत कई शहरों में कोरोना के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। कुछ इलाकों में प्रमुख गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

Related News