कोरोना का कहर : धार्मिक स्थलों पर भीड़ पर पाबन्दी, लखनऊ में होगी व्यापक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग

img

lucknow। राजधानी समेत पुरे सूबे में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चूका है। इसे तेजी से फ़ैलने से रोकने के लिए योगी सरकार हर दिन सख्त फैसले ले रही है। ताजा फैसले के मुताबिक़ अब प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबन्दी लगा दी गई है। इसी के साथ ही सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए अतिरिक्त संसाधनों का तत्काल प्रबंध करने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने राजधानी के कोविड अस्पतालों के लिए तत्काल कम से कम दो हजार आईसीयू बेड की व्यवस्था और अगले एक सप्ताह में दो हजार अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिलाधिकारी को राजधानी के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए राजधानी के एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इण्टीग्रल मेडिकल काॅलेज को पूर्ण रूप से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसी तरह बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल आज से शुरू हो गया है। सीएम ने बलरामपुर चिकित्सालय के साथ ही तीनों मेडिकल काॅलेजों में ट्रेंड मैनपावर की व्यवस्था के साथ वेंटीलेटर एवं एचएफएनसी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसी के साथ राजधानी में व्यापक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को टेस करते हुए इनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ में प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय के प्रत्येक वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीएम ने मंडलायुक्त को राजधानी में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर करने का निर्देश दिया है।

Related News