उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 791 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

img

उत्तराखंड में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना 791 नए मामले मिले हैं। राज्य में निरंतर बढ़ रहे संक्रमितों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। आज का आकंड़ा इस साल का सबसे ज्यादा है।

वहीं प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते वर्ष दस दिसंबर को 830 केस आए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में 3607 सक्रिय मरीज है। अभी तक 103602 लोगों में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज 351 मरीज डिस्चार्ज हुए। कोविड बचाव के लिए प्रदेशभर में 647 बूथों पर 60 हजार से ज्यादों लोगों को टीका लगाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े के मुताबिक सरकारी और निजी अलग-अलग लैब से 48,072 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि प्रदेश के सभी जिलों से 791 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। सबसे ज्यादा देहरादून में 303, हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, अल्मोड़ा में, 06 बागेश्वर में, 11, चमोली में 03, चंपावत में 02, पौड़ी में 01, पिथौरागढ़ में 45 रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 75, ऊधमसिंह नगर में 41 उत्तरकाशी में, 07 कोरोना के मरीज मिले हैं।

देहरादून में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 32450 हो गई है, जिनमें कुल 29576 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में जनपद में 1446 व्यक्ति उपचाररत हैं। 5785 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।

राज्य में अब तक 103602 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 96647 (93.29 दर) मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 34 हजार 968 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 17 हजार 788 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। प्रदेश में अभी तक 27,85288 लोगों से ज्यादा मरीजों की जांच ​रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश से बाहर 1612 (1.56) मरीज स्वस्थ्य होकर जा चुके हैं। सैंपल के आधार पर पॉजिटिविटी 3.59 दर है। प्रदेश भर में अभी भी 3607 सक्रिय मरीज हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

Related News