कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही गिरावट, 24 घंटे में आए 18166 केस, इतने मरीज़ों की हुई मौत

img

देश में तीसरी लहर की संभावना के बीच कोरोना का ग्राफ कम होते नज़र आ रहा है, आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) के मामले अब तेजी से नीचे जा रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) के कम होते मामले अब राहत देने लगे हैं. कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है.

corona virus

वहीँ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,166 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि इस दौरान 214 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना के नए मामने सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 39 लाख 53 हजार 475 हो गई है मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 30 हजार 971 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार 915 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ज्ञात हो कि अब तक कोरोना से 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 94,70,10,175 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 66,85,415 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

Related News