भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में फिर दर्ज हुए रिकॉर्ड मामले

img

कोरोना का कहर भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होते जा रही है. आपको बता दें कि  भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले सरकार की सारी कोशिशों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में देश में 69,921 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 819 लोगों की मौत हो गई है.

corona update

गौरतलब है कि ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 36 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 36,91,167 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि अब तक कुल 65,288 लोगों की मौत भी हो गई है.

हालांकि राहत की बात रही है कि अबतक 28,39,833 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.  भारत में अब भी कोरोना के 7,85,996 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमने रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी की है. अगर देश में रिकवरी रेट की बात करें तो ये 70 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है जबकि संक्रमण रेट अब भी 8 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है.

Related News