Covid Vaccine : राहुल गांधी पर डॉ हर्षवर्धन का तंज – उनकी परेशानी क्या है?

img

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं। राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए सवाल किया है कि राहुल गांधी की परेशानी क्या है?

डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि कल ही मैंने जुलाई महीने के लिए टीके की उपलब्धता पर तथ्य रखे। राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह नहीं पढ़ते हैं? क्या वह नहीं समझते? डॉ हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है। कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए।

इसी तरह केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि व्यापक वैक्सीन अभियान को बदनाम करने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को देखकर बहुत दुख हुआ। भारत सरकार की तरफ से 75 फीसदी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं। कृपया इस घातक महामारी के बीच राजनीति न करें।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने गत 27 जून को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा था कि काम की बात सिर्फ़ एक। वैक्सीन की कमी ख़त्म करो। बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं। हाल ही में राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो।

Related News