img

Cricket News: भारतीय टीम पहले बांग्लादेश, फिर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज खेलेगी। इन तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा ब्रिगेड को ध्यान में रखकर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. तो अब कभी स्टार खिलाड़ी रहे इन 4 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी लगभग नामुमकिन हो जाएगी।

लगभग डेढ़ साल तक बाहर रहने के बाद अजिंक्य रहाणे 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में आए थे। मगर इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल WTC फाइनल में खेला था. उस मैच में पुजारा ने 41 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया।

तेज गेंदबाज उमेश यादव कई महीनों से नेशनल टीम से बाहर हैं। उमेश ने भारत के लिए आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

धोनी के संन्यास के बाद रिद्धिमान साहा को काफी मौके मिले. मगर वो मौके का फायदा नहीं उठा सके. साहा ने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला।

--Advertisement--