img

रचीन रवीन्द्र के शतक के बाद जेम्स नीशम की शानदार पारी भी न्यूजीलैंड को धर्मशाला में खेले गए मैच में नहीं बचा पाई। बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वार्नर के 81 रनों के बलबूते दो ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड ने काफी कोशिश की किंतु, वह पूरे ओवर खेलने के बाद भी नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सकी। रवींद्र ने उसके लिए 89 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली जिसमें पांच छक्के और नौ चौके शामिल रहे थे। नीशम ने 49 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे भारत ने इसी मैदान पर हरा दिया था। इस मैच से हालांकि प्वाइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर ही है और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है।

बहरहाल, न्यूजीलैंड टीम से चूक कहां पर हो गई। हम नजर डालेंगे न्यूजीलैंड की हार के तीन बड़े कारणों पर। रवींद्र ने शानदार शतक बनाया, किंतु, टीम के बाकी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हालांकि कीवी टीम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, किंतु, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।

रवींद्र के शतक के अलावा न्यूजीलैंड के मात्र दो बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार कर सके। न्यूजीलैंड के सामने 389 रनों का विशाल लक्ष्य था, किंतु, कीवी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे। हालांकि रवींद्र ने जरूर एक छोर से संभाले रखा किंतु, अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नतीजा यह हुआ कि कीवी टीम लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिडिल ओवर में लगातार विकेट चटका रहे थे। यही हार का तीसरा कारण रहा।

 

--Advertisement--