बलिया में वायरस ने तोड़ा रिकॉर्ड, कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई इतनी

img

बलिया॥ जिले में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 हो गई। जबकि पांच और नए मरीज भी मिले हैं। यहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या 7 हजार 139 हो गई है।

covid-19

डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि दुबहर ब्लॉक के बन्धुचक निवासी 63 वर्षीय कमलावती पाण्डेय पत्नी पीडी पाण्डेय को हाइपोथायरायड की शिकायत पर वाराणसी के एक हॉस्पिटल में 19 दिसम्बर को एडमिट कराया गया था। जहां उन्हें कोविड-19 संक्रमित पाया गया था।

वहीं पर कमलावती पाण्डेय की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सौ हो गया है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को पांच और लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 239693 लोगों की टेस्टिंग हुई है, जिसमें से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या 7139 हो गई है। इसमें 59 सक्रिय मामले है। जबकि सिर्फ एक मरीज एल 1 अस्पताल बसंतपुर में भर्ती है। 58 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। फिलहाल जिले में 126 कंटेनमेंट जोन हैं।

Related News