Up Kiran, Digital Desk: अभी हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है और इस ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है. इसमें रणवीर सिंह का अंदाज़ देखने लायक है, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. वैसे तो रणवीर का काम उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है, लेकिन इस बार किसी और के कमेंट ने सारी सुर्खियां बटोर ली हैं – और वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी अपनी पत्नी, बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं!
रणवीर के लिए दीपिका का 'स्वीट' रिएक्शन, 'अमेज' कहकर जीता दिल
जैसे ही 'धुरंधर' (Dhurandhar) का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर ये छा गया. फैंस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफों के पुल बांधने लगे. लेकिन इन सबमें जिस एक कमेंट पर सबकी नजर टिक गई, वो था दीपिका पादुकोण का. अपने पति के काम की तारीफ करते हुए, दीपिका ने ट्रेलर पर बड़े ही प्यारे अंदाज़ में 'Amaze' (कमाल) लिखकर रिएक्ट किया. ये एक छोटा सा शब्द ज़रूर है, लेकिन इसने दोनों के बीच के प्यार और सपोर्ट को बखूबी दिखाया. बॉलीवुड के इस पावर कपल का एक-दूसरे को ऐसे सपोर्ट करना फैंस को हमेशा ही पसंद आता है.
'धुरंधर' ट्रेलर: एक्शन और एंटरटेनमेंट का डबल डोज़
'धुरंधर' का ट्रेलर देखकर साफ है कि ये फिल्म एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स से भरी हुई है. रणवीर सिंह एक बार फिर अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी अवतार में नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ है कि वो एक और ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी में हैं. ट्रेलर में उनकी एनर्जी, स्क्रीन प्रेजेंस और नए अंदाज़ को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
रणवीर और दीपिका: एक-दूसरे का सहारा
रणवीर और दीपिका की जोड़ी (Ranveer Deepika Jodi) बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है. ये दोनों न सिर्फ ऑनस्क्रीन अपनी केमिस्ट्री से जादू चलाते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं. चाहे वो दीपिका का किसी इंटरनेशनल इवेंट में रणवीर को चीयर करना हो या रणवीर का अपनी पत्नी की फिल्मों पर खुलकर प्यार बरसाना, ये जोड़ी हमेशा से ही कपल गोल्स देती आई है. इस बार 'धुरंधर' ट्रेलर पर दीपिका का ये 'अमेज' रिएक्शन, उनकी उसी अटूट बॉन्डिंग की एक और खूबसूरत झलक है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार सबको बेसब्री से है, खासकर रणवीर के फैंस और उन लोगों को, जो इस पावर कपल को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. अब देखना ये है कि 'धुरंधर' सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है.




