IND-SA : शानदार प्रदर्शन के बाद भी तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी का बाहर होना लगभग तय!

img

नई दिल्ली ।। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में फिलहाल अफ़्रीकीटीम ने कोई खास कमाल नहीं कर पाया है। आपको बता दें कि विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 137 के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है।

इस मैच में 254 रन की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 19 अक्टूबर से रांची में खेला जायेगा। इस मैच के लिए कप्तान कोहली भारतीय टीम बड़े बदलाव कर सकते है।

पढ़िए-रिषभ पंत नहीं बल्कि ये विकेटकीपर ले सकता है धोनी की सटीक जगह, तूफानी दोहरा शतक लगाकर ठोकी अपनी दावेदारी

आपको बता दें कि उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 6 विकेट भी चटकाए। लेकिन आपको बता दें कि इस मैच में उमेश यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली थी।

लेकिन तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए हनुमा विहारी को मौका दे सकते है, ऐसे में उमेश यादव को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Related News