घर के पास भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, सुखी रहना चाहते हैं तो इन पौधों को लगाएं

img

कुछ पौधे एसे भी होते हैं जो कि घर के पास अच्छे नहीं होते हैं। लेकिन कुछ पौधे फलदायी भी होते हैं।  वास्तुशास्त्र में में इन पौधों को श्रेष्ठ बताया गया है। जैसे की तुलसी का पौधा बहुत ही फलदायी होता है। तुलसी का पौधा होने से घर के चारों ओर वातावरण शुद्ध रखता है। तो आइये जानते हैं वास्तु  के अनुसार घर और आसपास कौन से पौधे लगाने चाहिए।

Plants near the house

पाकर, गूलर, आम, नीम, बहेड़ा तथा काँटेदार वृक्ष, पीपल, अगस्त, इमली ये सभी घर के समीप नहीं लगाने चाहिए।

भवन निर्माण के पहले यह भी देख लेना चाहिए कि भूमि पर वृक्ष, लता, पौधे, झाड़ी, घास, कांटेदार वृक्ष आदि नहीं हों।

जिस भूमि पर पपीता, आंवला, अमरूद, अनार, पलाश आदि के वृक्ष बहुत हों वह भूमि, वास्तुशास्त्र में बहुत श्रेष्ठ बताई गई है।

जिन वृक्षों पर फूल आते रहते हैं और लता एवं वनस्पतियां सरलता से वृद्धि करती हैं, इस प्रकार की भूमि भी वास्तुशास्त्र में उत्तम बताई गई है।
जिस भूमि पर कंटीले वृक्ष, सूखी घास, बैर आदि वृक्ष उत्पन्न होते हैं। वह भूमि वास्तु में निषेध बताई गई है।

जो व्यक्ति अपने भवन में सुखी रहना चाहते हैं उन्हें कभी भी उस भूमि पर निर्माण नहीं करना चाहिए जहां पीपल या बरगद का पेड़ हो।

Related News