शादी के यादगार पलों को अपने पास सहजे रहने को लेकर लोगों मेंं काफी चाह होती है और हो भी क्यों न जो ये कुछ पल ही ऐसे होते है जो सदैव के लिए यादगार बने रहतें हैं। फोटोग्राफी अहम रोल निभाती है इसलिए शादी में इसकी जि़म्मेदारी किसी कुशल पेशेवर को देनी चाहिए।
जब गोविंदा के भांजे व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस स्टार कास्ट से किया मज़ाक, तो जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाऐंगे आप!
वैसे हर कोई चाहता है कि इस खूबसूरत दिन की यादें हमेशा उसके साथ रहे। उम्र के हर मोड़ पर चेहरे पर मुस्कान बिखेरती रहें। सुंदर-सजीली यादों का साथ हमेशा बनाए रखने में फोटोग्राफी का रोल बहुत ही खास होता है।
इसलिए वेडिंग फोटोग्राफी की जि़म्मेदारी हमेशा भरोसेमंद और किसी कुशल पेशेवर को ही देनी चाहिए। फिर भले ही कुछ ज़्यादा खर्च क्यों न करना पड़े। यूं भी बीते हुए लमहे कभी लौटकर नहीं आते, इसलिए इस मद में कटौती न करने में ही समझदारी है। कैसे चुनें वेडिंग फोटोग्राफर, जानिए यहां।
ब्रेकिंग न्यूज : पीएफ घोटाले को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, कहा संपत्ति जब्त कर वसूलेंगे पाई-पाई
शादी तय होते ही फोटोग्राफर बुक कर दें, क्योंकि वेडिंग सीज़न के दौरान अच्छे फोटोग्राफर्स के पास टाइम नही होता। फोटोग्राफर को महत्वपूर्ण बातों जैसे-मेहमानों, रीति-रिवाज़ों आदि के फोटो के बारे में पहले ही दिशा-निर्देश दे दें। कुछ पैसे बचाने के चक्कर में नॉन प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुक न करें। अगर बजट कम हो तो किसी और खर्च में कटौती कर सकते हैं।
--Advertisement--