
अजब-गजब॥ शादी के बाद मियां-बीवी का भाग्य, एक-दूसरे से जुड़ जाता है। दोनों को एक-दूसरे के शुभ-अशुभ कार्यों का फल मिलता है। यदि किसी इंसान का जीवन साथी गलत काम करता है तो उसका बुरा फल उसे भी मिलता है।
संक्षिप्त भविष्य पुराण के ब्राह्म पर्व में मिय-बीवी के शुभ-अशुभ लक्षण बताए गए हैं। इसी पुराण के मुताबिक बीवी के तीन ऐसे अशुभ काम, जिनकी वजह से पति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है और वह गरीब बना रहता है।
- यदि कोई महिला सुबह देर तक सोती रहती है तो उसका पति कभी भी भाग्यशाली नहीं बन पाता है,
और वो हमेशा गरीब ही रहता है। - यदि कोई महिला रोज स्नान नहीं करती है तो उसके पति को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है।
- यदि किसी मर्द की पत्नी कड़वा बोलने वाली है, दूसरों को दुख देने वाली बातें करती हैं तो ये दुर्भाग्य बढ़ाने वाली आदत है।
--Advertisement--